Monday , April 22 2024
Breaking News

उत्तर प्रदेश में क्वारनटीन खत्म होने पर 17 विदेशी जमातियों को भेजा जेल

Share this

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण व्यापक रूप ले रहा है और इसे रोकने के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इस बीच उत्तर प्रदेश के बहराइच में क्वारनटीन खत्म होने के बाद इंडोनेशिया और थाइलैंड मूल के 17 विदेशी जमातियों को जेल भेज दिया गया है. गौरतलब है कि बहराइच पुलिस ने शहर की ताज और कुरैश मस्जिद से इंडोनेशिया और थाइलैंड के 17 विदेशियों समेत 21 तबलीगी जमातियों को पकड़ा था, जिन्हें क्वारनटीन में रखा गया था.

जानकारी के अनुसार क्वारनटीन खत्म होते ही 17 विदेशियों समेत 21 तबलीगी जमातियों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. जिनमें से 17 विदेशी जमातियों को वीजा और पासपोर्ट नियमों के उल्लंघन का दोषी मानते हुए जेल भेज दिया गया. इससे पहले इन सभी को कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए क्वारनटीन किया गया था. जहां इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.

इन सभी जमातियों पर धारा 269, 270, 271, 188, महामारी अधिनियम (1897) की धारा 3, पासपोर्ट अधिनियम (1967) की धारा 12(3), विदेशियों विषयक अधिनियम 1946 की धारा 14(बी), 14(सी) के अलावा आपदा प्रबंधन अधिनियम (2005) की धारा 56 के तहत मामला दर्ज किया गया है. बहराइच के एसपी विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि 31 मार्च को पुलिस को सूचना मिली थी कि तबलीगी जमात में शामिल लोग शहर की कुरैश और ताज मस्जिद में छिपे हैं.

इसके बाद छापेमारी की गई, जिसमें ताज मस्जिद से 2 भारतीय समेत 7 थाइलैंड मूल के विदेशी जमाती और कुरैश मस्जिद से 2 भारतीय समेत 10 इंडोनेशियन विदेशी जमातियों को गिरफ्तार किया गया था.

Share this
Translate »