Tuesday , January 13 2026
Breaking News

एमपी: कांग्रेस ने घोषित किए 11 जिला और शहर अध्यक्षों के नाम

Share this

भोपाल. कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के 11 जिला/ शहर अध्यक्षों के नाम घोषित किए हैं. आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने लेटर जारी कर इसकी सूचना दी है. कमलनाथ सरकार जाने के बाद कांग्रेस पार्टी अपने संगठन को मजबूत करने में जुटी हुई है. इसके साथ मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए भी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. लंबे समय से मध्य प्रदेश में जिला और शहर कांग्रेस अध्यक्ष को बदले जाने की कवायद चल रही थी.

यह हैं अध्यक्षों के नाम

1- श्योपुर में अतुल चौहान

2- ग्वालियर ग्रामीण में अशोक सिंह

3- विदिशा में कमल सिलाकरी

4- सीहोर में बलबीर तोमर

5- रतलाम शहर में महेंद्र कटारिया

6- शिवपुरी में श्रीप्रकाश शर्मा

7- गुना शहर में मानसिंह पसरोदा

8- गुना ग्रामीण में हरी विजयवर्गीय

9- होशंगाबाद में सत्येंद्र फौजदार

10- सिंगरौली शहर में अरविंद सिंह चंदेल

11- देवास ग्रामीण में अशोक पटेल.

Share this
Translate »