नई दिल्ली. आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1145.44 अंक टूटकर 49744.32 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 306.05 अंक की गिरावट के साथ 14675.70 के स्तर पर बंद हुआ. आज सेंसेक्स 15.78 अंक की तेजी के साथ 50905.54 के स्तर पर खुला. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 17.30 अंक ऊपर 14999.05 के स्तर पर खुला. शुक्रवार को शेयर बाजार भारी गिरावट पर बंद हुआ था. सेंसेक्स 434.93 अंक टूटकर 50889.76 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 137.20 अंक की गिरावट के साथ 14981.75 के स्तर पर बंद हुआ था.
आज के कारोबार में ग्रासिम, हिंडाल्को, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील और अडाणी पोर्ट्स के शेयर हरे निशान पर बंद हुए. वहीं आयसर मोटर, एम एंड एम, टेक महिंद्रा, डॉक्टर रेड्डी और एक्सिस बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए. सेक्टोरियल इंडेक्स में आज सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए. इनमें ऑटो, मीडिया, रियल्टी, पीएसयू बैंक, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, बैंक, फाइनेंस सर्विसेज और प्राइवेट बैंक शामिल हैं.
बीते सप्ताह सेंसेक्स की टॉप 10 मूल्यवान कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण में 1.23 लाख करोड़ रुपये से अधिक की कमी दर्ज की गई. बीते हफ्ते टॉप-10 मूल्यवान कंपनियों में से सबसे अधिक गिरावट टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में दर्ज हुई. बीते हफ्ते सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में से सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और भारतीय स्टेट बैंक के बाजार पूंजीकरण में ही बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है.