नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने मंगलवार को 78 यूट्यूब न्यूज चैनल को ब्लॉक करने का आदेश दिया है. इससे पहले 5 अप्रैल को आईबी मिनिस्ट्री ने 22 यू-ट्यूब चैनल्स को ब्लॉक कर दिया था. इनमें 4 पाकिस्तान बेस्ड यू-ट्यूब न्यूज चैनल थे.
ये सभी नेटवर्क झूठी खबरें फैलाकर भारतीयों को गुमराह करने के मकसद से चलाए जा रहे थे. इनके अलावा 3 ट्विटर अकाउंट, एक फेसबुक अकाउंट और एक न्यूज वेबसाइट को भी ब्लॉक किया गया था. मंत्रालय ने कहा था कि ये चैनल भारत की सिक्योरिटी, पब्लिक ऑर्डर और फॉरेन रिलेशन के बारे में दुष्प्रचार कर रहे थे.