जोधपुर! करीब 20 साल पहले हुए काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट 5 अप्रैल को बड़ा फैसला सुनाने वाली हैं. इस मामले में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान मुख्य आरोपी हैं. जिनकी किस्मत का फैसला कल होना है. वो जेल जाएंगे या फिर उन्हें बेल मिलेगी. ये कल पता चलेगा.
इस सुनवाई के लिए सलमान खान अपनी फैमिली के साथ जोधपुर पहुंच चुके हैं. वो कल ही ‘रेस-3’ की शूटिंग खत्म करके अबू धाबी से भारत वापस लौटे हैं. जोधपुर में सलमान के साथ उनकी दोनों बहने अर्पिता और अलवीरा नजर आईं. बॉडीगार्ड शेरा भी सलमान के साथ दिखे.
इस मामले में सलमान के साथ सैफ अली खान समेत कई दूसरे सितारे भी आरोपी हैं. सुनवाई के लिए सभी सितारे जोधपुर पहुंचे चुके हैं. फैसले के वक्त सभी आरोपियों को कोर्ट में मौजूद रहना है.
जानिए क्या है पूरा मामला…
जोधपुर शहर से सटे कांकाणी गांव की सरहद में बीस साल पहले दो काले हिरण का शिकार करने के मामले में गुरुवार को सीजेएम ग्रामीण देवकुमार खत्री की कोर्ट फैसला सुनाएगी. इस मामले में सैफ अली, नीलम, तब्बू और सोनाली बेन्द्रे सह आरोपी है. इन पर आरोप है कि कांकाणा गांव में काला हिरण दिखाई देने पर इन चारों ने सलमान को उसे गोली मारने के लिए उकसाया. इस कारण कल आने वाले फैसले के दौरान कोर्ट में उपस्थित रहने के लिए ये सभी फिल्मी सितारे आज जोधपुर पहुंच गए. ये सभी एयर पोर्ट से सीधे होटल के लिए रवाना हो गए. बता दें कि ये सभी सूरज बड़जात्या की फिल्म हम साथ-साथ है की शूटिंग की लिए यहां पहुंचे थे.