Thursday , April 25 2024
Breaking News

करते हैं प्यार और सम्मान का इज़हार एक-दूसरे पर थूककर

Share this

किसी पर थूकने का मतलब होता है कि हम उस व्यक्ति से बेहद नफरत करते हैं और उसका बार-बार अपमान करते हैं। यहां तक कि हम जिससे नफरत करते हैं उसे देखना तक पसंद नहीं करते हम किसी पर थूककर अपना गुस्सा निकाल देते हैं। लेकिन दुनिया की एक जगह ऐसी भी है जहां किसी पर थूकने का मतलब उसे सम्मान देना माना जाता है।

जानिए कैसे और कहा होता है इस तरह का प्यार..

  • केन्या और उत्तरी तंजानिया के इलाकों में रहने वाले मासाई समुदाय के लोग सम्मान देने के लिए एक-दूसरे पर थूकते हैं।
  • मासाई समुदाय के लोग हाथ मिलाने से पहले एक दूसरे के हाथों पर थूकते हैं।
  •  तरह एक दूसरे के हाथ पर थूकने को बेहद सम्मानजनक माना जाता है।

 

 

Share this
Translate »