लखनऊ। देश के सबसे बड़े और अहम सूबे उत्तर प्रदेश में सरकार ने अब पर्यावरण समेत तमाम अन्य दिक्कतों का सबब बन चुकी प्लास्टिक अर्थात पॉलीथिन पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने के लिए कमर कस ली है जिसके तहत अगामी 15 जुलाई से इस पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया जायेगा। हालांकि सरकार ने सभी से इस पहल को सहल बनाने में सहयोग दिये जाने की अपील भी की है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार ने भी राज्य में प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगा दिया है। ये नियम पूरे राज्य में 15 जुलाई से लागू हो जाएगा। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कानपुर इसकी अगुवाई करेगा। पॉलीथीन प्रदूषण का सबसे बड़ा कारक है। इस पर रोक लगाना जरूरी हो गया था।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमने 15 जुलाई से पूरे प्रदेश में प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने का फैसला लिया है। मैं आह्वान करता हूं कि 15 जुलाई के बाद प्लास्टिक के कप, ग्लास और पॉलिथीन का इस्तेमाल किसी भी स्तर पर न हो। इसमें आप सभी की सहभागिता जरूरी होगी।