लखनऊ। प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश में कानून-व्यवस्था और शांति बनाये रखने के लिए लगातार अपनी कवायदों में जुटी है। इसी क्रम में अब बकरीद के त्योहार को लेकर सरकार ने तमाम आला अफसरान को दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं।
गौरतलब है कि ईद-उल अजहा (बकरीद) के मौके पर यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी ने अधिकारियों को कानून-व्यवस्था के संबंध में सतर्क रहने को कहा है। साथ ही संवेदनशील इलाको पर मुस्तैदी बरतने को भी कहा है। सीएम योगी ने अधिकारियों से प्रतिबन्धित पशुओं या गोवंशी पशुओं की कुर्बानी के सम्बन्ध में विशेष सतर्कता बरतने की नसीहत दी है।
साथ ही सीएम योगी ने कहा कि बकरीद के अवसर पर सभी जनपदों में गैर-परम्परागत रूप से खुले स्थानों पर विशेषकर मिश्रित आबादी वाले या धर्मस्थलों के निकट किसी भी प्रकार के विवाद की आशंकाओं को हर हाल में रोका जाए। जहां विवाद की आशंका हो, वहां पर पहले से पुलिस पिकेट, गश्त आदि की व्यवस्था होनी चाहिए।