Monday , April 22 2024
Breaking News

कॉस्मॉस साइबर धोखाधड़ी: 28 देशों में एटीएम से निकाले गए 78 करोड़ रुपये

Share this

पुणे! पुणे मुख्यालय वाले कॉस्मॉस बैंक के सर्वर की हैकिंग के बाद क्लोन एटीएम कार्डों के जरिये 28 देशों में 78 करोड़ रुपये निकाले गए. पुलिस ने आज यह जानकारी दी. इन देशों में अमेरिका, रूस, ब्रिटेन और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं. गत 11 और 13 अगस्त को अज्ञात हैकरों ने बैंक के एटीएम स्विच सर्वर को लक्ष्य बनाकर वीसा और रूपे एटीएम कार्डों का ब्योरा चुराया था. इसके अलावा उन्होंने इंटरबैंक स्विफ्ट प्रणाली पर भी हमला किया था और कुल 94 करोड़ रुपये निकाले थे.

पुलिस उपायुक्त (साइबर और आर्थिक अपराध शाखा) ज्योतिप्रिय सिंह ने कहा, ब्रिटेन, अमेरिका, रूस, संयुक्त अरब अमीरात तथा कनाडा उन 28 देशों में शामिल हैं जहां क्लोन्ड कार्डों के जरिये 78 करोड़ रुपये निकाले गए. उन्होंने कहा कि साइबर सेल इन देशों की विधि प्रवर्तन एजेंसियों के साथ संपर्क में है जिससे आगे की कार्रवाई की जा सके. उन्होंने कहा कि हैकर्स ने बैंक प्रणाली की किसी तरह की रेकी की होगी.

Share this
Translate »