नई दिल्ली! दक्षिण पश्चिम मानसून पंजाब, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सक्रिय रहा. मौसम विभाग के मुताबिक सौराष्ट्र, कच्छ, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में मानसून कमजोर रहा.
अगले 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में बहुत तेज बारिश होने का अनुमान है जबकि अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल के पर्वतीय क्षेत्र, सिक्किम, ओडिशा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान और गुजरात में तेज बारिश हो सकती है.
पिछले 24 घंटे में हिमाचल प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, कोंकण, गोवा और तटीय कर्नाटक के अधिकतर हिस्सों में तथा अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल में गंगा के तटवर्ती इलाकों, झारखंड , हरियाणा, पंजाब, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में बारिश हुयी.
इस दौरान असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल के पर्वतीय क्षेत्र ,सिक्किम, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर और आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सो में तथा नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपरा, बिहार, पश्चिमी राजस्थान, गुजरात , मध्य महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलानागाना, रायलसीमा, तमिलनाडु और केरल के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हुयी या फिर गरज के साथ छींटे पड़े. मराठवाड़ा, अंडमान निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में माैसम शुष्क रहा.