Tuesday , April 23 2024
Breaking News

सरदार पटेल की दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा का लोकार्पण 31 अक्टूबर को

Share this

नई दिल्ली! प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात में नर्मदा नदी के सरदार सरोवर में 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उनकी दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने आये गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने संवाददाताओ को बताया कि सरदार पटेल की यह प्रतिमा देश की एकता और अखंडता का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि 182 मीटर उंची यह प्रतिमा लगभग तैयार हो गयी है. इसमें लगभग डेढ़ सौ टन लोहा लगा है. इस प्रतिमा के लिए देश भर से लोहा, जल और मिट्टी का संग्रह किया गया था.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जवाहर लाल नेहरू को हमेशा आगे रखा था और सरदार पटेल को पीछे. उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता को मजबूत किया था लेकिन आज कुछ लोग इसे तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि मोदी ने 2013 में इस प्रतिमा की स्थापना की घोषणा की थी.

Share this
Translate »