Wednesday , April 24 2024
Breaking News

24 घंटे में दूसरी बार दिल्ली-एनसीआर में फिर भूकंप, कोई नुकसान नहीं

Share this

नई दिल्ली!दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए. सुबह करीब 6.28 पर भूकंप के झटके लगे. पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ के खरखौदा में पहले झटके महसूस किए गए और उसके बाद दिल्ली में भी इसका प्रभाव दिखा. हालांकि, इससे किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. आज सुबह आए भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई है. उल्लेखनीय है कि 24 घंटे में यह दूसरी बार है, जब दिल्ली में भूकंप आया है.

इससे पहले हरियाणा के झज्जर जिले में रविवार को मध्यम तीव्रता वाला भूकंप आया और इसके झटके राष्ट्रीय राजधानी में भी महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र (एनसीएस) ने यह जानकारी दी. भूकंप शाम 4 बजकर 37 मिनट पर आया और इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी. इसकी तीव्रता 3.8 दर्ज की गई.

Share this
Translate »