Thursday , April 25 2024
Breaking News

महंगाई से जनता बेहाल,बंद के बीच आज फिर बढ़े पैट्रोल-डीजल के दाम

Share this

नई दिल्ली! डीजल की कीमतों में बढ़ौतरी के खिलाफ जहां एक तरफ कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष ने भारत बंद का आह्वान किया है वहां दूसरी ओर आज पैट्रोल-डीजल की कीमतें फिर बढ़ गईं. रुपए में आ रही कमजोरी और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तले की कीमतों में बढ़ौतरी की वजह से तेल कंपनियां लगातार पैट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी करती जा रही हैं. दिल्ली में डीजल 22 पैसे और पैट्रोल 23 पैसे महंगा हुआ है. दिल्ली में आज पैट्रोल की कीमत बढ़कर 80.73 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई  हैं. डीजल भी 72.83 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.

पैट्रोल के दाम

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली में पैट्रोल की कीमत 80.73 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है. मुंबई में यह 88.12 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में लिए 83.61 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में यह 83.91 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है.

शहर    पैट्रोल की कीमतें (रुपए में)
दिल्ली    80.73
मुंबई     88.12
कोलकाता  83.61
चेन्नई    83.91

डीजल की कीमतें

वहीं, डीजल की बात करें, तो दिल्ली में यह 72.83 रुपए प्रति लीटर हो गया है. मुंबई में इसकी कीमत 77.32 रुपए, कोलकाता में 75.68 रुपए और चेन्नई में 76.98 रुपए प्रति लीटर डीजल मिल रहा है.

शहर    डीजल की कीमतें (रुपए में)
दिल्ली    72.83
मुंबई     77.32
कोलकाता  75.68
चेन्नई    76.98

पंजाब में पैट्रोल की कीमतें

वहीं पंजाब की बात करें तो यहां जालंधर में आज पैट्रोल 86.03 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. बाकी शहरों की बात करे तो अमृतसर में पैट्रोल 86.60 रुपए, लुधियाना में 86.46 रुपए और पटियाला में 86.41 रुपए के दाम पर बिक रहा है.

शहर     पैट्रोल की कीमतें (रुपए में)
जालंधर    86.03
अमृतसर    86.60
लुधियाना    86.46
पटियाला    86.41

Share this
Translate »