Tuesday , April 23 2024
Breaking News

योगी सरकार की सख्ती का असर, राजा भैया के पिता नजरबंद हुए किले पर

Share this

लखनऊ। प्रदेश की योगी सरकार चाहे वो आम हो या फिर खास किसी को भी माहौल को बिगाड़ने का मौका कतई नही देना चाहती है। जिसकी बानगी है कि आज अपने इन्हीं इरादों के चलते ही बाहुबली निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के पिता कुंवर उदय प्रताप सिंह को आज मुहर्रम के मौके पर भंडारे के आयोजन पर रोक लगाकर उनके किले में नजरबंद कर दिया गया।

इस बाबत जैसा कि अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) शिवजी शुक्ल ने बताया कि कुण्डा क्षेत्र के शेखपुर आशिक गाँव से आज मुहर्रम का जुलूस गुजरना है। राजा भैया के पिता कुंवर उदय प्रताप सिंह ने इसी गाँव के हनुमान मंदिर में मुहर्रम के दिन ही भंडारा कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनायी थी।

उन्होंने बताया कि ऐन मुहर्रम के दिन इस नयी परम्परा के तहत भंडारा किये जाने से माहौल खराब होने की आशंका के मद्देनजर जिला प्रशासन ने इस आयोजन पर रोक लगाते हुए सिंह को उनके घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी। साथ ही शुक्ल ने बताया कि त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए स्थानीय पुलिस बल के साथ पीएसी तैनात की गयी है।

Share this
Translate »