Saturday , April 20 2024
Breaking News

लश्कर-ए-तैयबा के निशाने पर कई धार्मिक स्थल और रेलवे स्टेशन

Share this

नई दिल्ली। देश में त्योहारों का मौसम ऐसे में आतंकी संगठनों का सक्रिय होना स्वाभाविक है। इसी क्रम में अब अंतर्राष्ट्रीय आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा हरियाणा में तबाही मचाने की तैयारी में है। उसने हरियाणा के कई रेलवे स्टेशनों सहित कई धार्मिक स्थलों पर आतंकी हमले की धमकी दी है।

गौरतलब है कि ये धमकी भरा खत अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर के कमरे से प्राप्त हुआ है। संगठन की इस धमकी से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं, वहीं अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस खत में अंबाला कैंट सहित पानीपत, जगाधरी, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, सिरसा और हिसार सहित हरियाणा के कई रेलवे स्टेशनों और कई धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी दी हैं।

ज्ञात हो कि धमकी भेजने वाले ने पत्र में खुद को लश्कर ए तोयबा का एरिया कमांडर बताया है। हालांकि इस खत के मिलने के बाद सुरक्षा प्रशासन सतर्क है, वहीं इस बात की भी जांच की जा रही है कि कहीं ये लेटर किसी की शरारत तो नहीं है। लेटर में उत्तर प्रदेश को खून से लाल कर देने की भी धमकी दी गई है।

Share this
Translate »