मुंबई. देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को गिरावट का रुख देखा जा रहा है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.31 बजे 50.46 अंकों की कमजोरी के साथ 36,111.18 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 7.40 अंकों की गिरावट के साथ 11,078.60 पर कारोबार करते देखे गए. बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 46.75 अंकों की बढ़त के साथ 36208.39 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 9.6 अंकों की मजबूती के साथ 11,095.60 पर खुला.
शेयर बाजारों में मिले जुले रुख के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में बुधवार तक लगातार छठे दिन बढ़त का सिलसिला कायम रहा. हालांकि, आज सूचकांकों में मामूली बढ़त ही रही. इससे सेंसेक्स और निफ्टी दोनों फिर नई ऊंचाई पर पहुंच गए. बैंकिंग और आईटी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार बढ़त दर्ज करने में कामयाब रहे. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 21.66 अंक या 0.06 प्रतिशत के लाभ से 36,161.64 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 2.30 अंक या 0.02 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 11,086 अंक के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया.