लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुए विवेक हत्याकाण्ड से आहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मृतक की पत्नी और बच्चों से अपने आवास पर न सिर्फ मुलाकात की बल्कि उन्हें हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया। इस मुलाकात के बाद पीड़ित परिवार काफी हद तक संतुष्ट भी नजर आया।
वहीं कल्पना ने कहा कि मैंने पहले यह भी कहा था कि मुझे प्रदेश सरकार पर पूरा विश्वास है और आज मुख्यमंत्री से मिलने के बाद ये विश्वास और दृढ़ हो गया है। उनसे मिलने के बाद हिम्मत बंधी है कि सदमे से उबर कर मैं जिंदगी जी पाऊंगी। वहीं, कल्पना तिवारी से मुलाकात के बाद सीएम योगी ने प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी ओपी सिंह से विवेक हत्याकांड में अब तक हुई जांच की प्रगति रिपोर्ट तलब की है।
इतना ही नही बल्कि सीएम ने विवेक की दोनों बेटियों प्रियांशी और दिव्यांशी से भी मुलकात कर बात भी की। साथ ही उनकी पढ़ाई के इंतजाम का वादा भी किया। मुलाकात के बाद डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने विवेक की मां और बच्चों के नाम से फिक्सड डिपॉजिट करने की भी घोषणा की।
ज्ञात हो कि डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा कल्पना और उनके भाई विष्णु शुक्ला को लेकर कालीदास मार्ग स्थित सीएम आवास पहुंचे थे। करीब आधे घंटे यह मुलाकात हुई। इसके बाद कल्पना ने बताया कि सीएम योगी ने मेरी हर बात सुनी है। उन्होंने मुझे मदद का आश्वासन दिया है। डिप्टी सीएम ने बताया कि प्रदेश सरकार शुरू से ही पीड़ित परिवार के साथ है। विवेक के परिजन सीएम योगी से मिलना चाह रहे थे, इसीलिए आज उनकी मुलाकात करवाई गई।
वहीं इस बाबत जानकारी देते हुए दिनेश शर्मा ने कहा कि सीएम योगी चाहते हैं कि पीड़ित परिवार का जीवन सुरक्षित रहे। इसी उद्देश्य से सरकार विवेक की पत्नी कल्पना तिवारी को 25 लाख रुपये देगी। बच्चों की पढ़ाई में किसी तरह की परेशानी न आए, इसके लिए दोनों बच्चियों के नाम 5-5 लाख रुपये की फिक्सड डिपॉजिट (एफडी) सरकार करेगी। वहीं, विवेक की मां के नाम भी पांच लाख रुपये की एफडी कराई जाएगी। दिनेश शर्मा ने कहा कि पीड़ित परिवार ने आवास की मांग की है, जिस पर विचार किया जाएगा।