नई दिल्ली। चुनाव आयोग द्वारा पांच राज्यों में होने वाले चुनावों की तारीखों का एलान करने के साथ ही आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। इतना ही नही इसके साथ ही निष्पक्ष चुनाव हो इसके लिए आयोग ने कमर भी कस ली है। जिसके तहत चुनाव आयोग ने फैसला किया है कि न्यूज चैनलों पर प्रसारित हो रहीं खबरों पर पल-पल की नजर रखी जाएगी।
गौरतलब है कि इस कवायद का मुख्य उद्देश्य चुनाव में पेड न्यूज पर रोक लगाना है। इसके लिए एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया गया है। दफ्तर में कार्य करने वाले लोगों का काम न्यूज चैनल पर प्रसारित हो रही खबरों को देखना है कि कहीं किसी पार्टी या नेता द्वारा पेड न्यूज तो नहीं चलवाई जा रही है।
ज्ञात हो कि फिलहाल मध्य प्रदेश में आयोग के दफ्तर में मॉनिटरिंग सेंटर सक्रिय हो गया है। वहीं बाकी राज्यों में भी चुनाव आयोग की पैनी नजर इस मामले में बराबर बनी हुई है साथ ही बाकी राज्यों में भी जल्द ही मॉनीटरिंग सेन्टर बना दिये जायेंगे। दरअसल पेड न्यूज के चलते काफी हद तक चुनाव प्रभावित होते हैं।