Friday , April 19 2024
Breaking News

बिल गेट्स ने ‘स्वच्छ भारत मिशन’ चलाने के लिए पीएम मोदी की तारीफ की

Share this

नई दिल्ली। भले ही प्रधानमंत्री मोदी की नीतियां कुछ लोगों की समझ से परे हों और तमाम विपक्षी उनके खिलाफ आलोचनाओं के जहर से भरें हों लेकिन दुनिया वालों और दुनिया के तमाम नामचीन हस्तियां उनकी हस्ती और उनकी सरपरस्ती का लोहा मानने लगी हैं। जिसकी बानगी है कि अभी हाल ही में जहां वो चैंपियन्स ऑफ अर्थ पुरूस्कार से नवाजे गए थे वहीं अब उनके द्वारा चलाए गए स्वच्छ भारत मिशन के लिए माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने उनकी तारीफ की है।

गौरतलब है कि बिल गेट्स ने कहा कि पीएम मोदी का ये कदम बेहद सराहनीय है। मोदी के इस कदम से भारत में रह रही करोड़ों महिलाओं की जिंदगी बदल गई है। हालांकि ये पहलीबार नहीं नहीं बिल गेट्स इससे पहले भी कई बार मोदी सरकार की तारीफ कर चुके हैं। इससे पहले भी बिल गेट्स ने भारत में कुपोषण खत्म करने के लिए मोदी की तारीफ की थी।

ज्ञात हो कि भारत में 2 अक्टूबर 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की थी। इस मिशन के तह अब तक भारत में करीब 8 करोड़ शौंचालय का निर्माण किया जा चुका हैं। बिल गेट्स ने स्वच्छ भारत के एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और भारत सरकार ने स्वच्छता में सुधार की दिशा में अहम भूमिका निभाई है। अब समय है कि स्वच्छ भारत को सफल बनाएं।’

पिछले दिनों बिल गेट्स ने न्यू यॉर्क में एक कार्यक्रम के दौरान अपने भाषण में स्वच्छ भारत अभियान का उल्लेख किया था। जिस रिपोर्ट को स्वच्छ भारत की तरफ से ट्वीट किया गया था। बिल एवं मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के उपाध्यक्ष ने अपने भाषण में कहा था, ‘स्वच्छता की तरफ ध्यान दिलाने के लिए भारत सरकार को बधाई दी जानी चाहिए क्योंकि भारत में कुपोषण का दर अपेक्षा से कहीं अधिक है। इसका मतलब है कि कई बच्चों की मानसिक और शारीरिक क्षमता का विकास नहीं हो रहा है।’

The leadership of @narendramodi and the Indian government has played an important role in improving sanitation. Now… https://t.co/1yRJ7VNafF

— Bill Gates (@BillGates) 1539060551000

बिेल गेट्स ने आगे कहा, ‘दरअसल, बात यह है कि सरकार वास्तव में स्वच्छता की तरफ रोशनी डाल रही है, यह सामान्य बात नहीं है, यह ऐसा मुद्दा नहीं है जिसपर बहुत बात होती है।’

Share this
Translate »