Saturday , April 20 2024
Breaking News

गजब खेल: पारिकर का अस्पताल से वापस आना, कांग्रेस के दो विधायकों का भाजपाई हो जाना

Share this

नई दिल्ली। गोवा में मुख्यमंत्री मनोहर पारिकर की क्या अहमियत है इसका अन्दाजा इस बात से बखूबी लगाया जा सकता है कि जहां उनके एम्स में भर्ती होने के दौरान जो कांग्रेस गर्वनर के यहां पहुच कर सरकार बनाने का दावा पेश कर रही थी। परिकर के वास आते ही उसी कांग्रेस के दो विधायको ने ही उसका साथ छोड़ कर भाजपा का हाथ थाम लिया है।

गौरतलब है कि गोवा में इस समय सियासी हलचल काफी तेज हैं। गोवा के दो कांग्रेसी विधायक दयानंद सोपते और सुभाष शिरोडकर सोमवार आधी रात को दिल्ली के लिए रवाना हुए थे और मंगलवार को उन्होंने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की और भाजपा में शामिल हो गए हैं।

गोवा विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद सावंत ने कहा, ‘मुझे कांग्रेस के दो विधायकों दयानंद सोपते और सुभाष शिरोडकर का इस्तीफा मिला है। उन्होंने स्वीकार किया है कि वह किसी दबाव में नहीं बल्कि अपनी इच्छा से ऐसा कर रहे हैं। मैंने इस्तीफे मंजूर कर लिए हैं। प्रक्रिया पूरी हो गई है। विधानसभा सदस्यों को इसकी कॉपी भेज दी जाएंगी।’

इतनाा ही नही बल्कि भाजपा में शामिल होने के बाद विधायकों ने कहा कि हम आज भाजपा में शामिल हो रहे हैं। हमें उम्मीद है कि आज नहीं लेकिन आने वाले दिनों में 2-3 विधायक और आएंगे, । इससे पहले भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा था कि वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात करेंगे।

वहीं भाजपा नेता ने बताया था, ‘कांग्रेस के दोनों विधायक पार्टी से इस्तीफा देकर मंगलवार को भाजपा में शामिल हो सकते हैं।’ जहां सोपते ने भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत परसेकर को 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान हराया था वहीं वह मंद्रेम निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।

ज्ञात हो कि शिरोडकर कांग्रेस के टिकट से शिरोडा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं। दोनों ही विधायकों के साथ गोवा के स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा विधायक विश्वजीत राणे भी दिल्ली के लिए निकले थे। हवाई अड्डे के बाहर सोपते ने पत्रकारों से कहा था, ‘मैं बिजनेस ट्रिप पर जा रहा हूं।’ इसी तरह शिरोडकर से जब पूछा गया कि क्या वह भाजपा में शामिल होने वाले हैं तो उन्होंने कहा था, ‘यदि मैंने ऐसा किया तो आपको पता चल जाएगा।’

हालांकि जब कांग्रेस से इस बारे में पूछा गया था तो गोवा इकाई के सचिव ए चेल्ला कुमार ने कहा था कि मैंने दोनों ही विधायकों से बात की है और उन्होंने सुनिश्चित किया है कि वह पार्टी से इस्तीफा नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने दोनों ही विधायकों से सोमवार को बातचीत की और उन्होंने इस्तीफा देने से इंकार किया है।’ बता दें इस समया गोवा में कांग्रेस के 16 विधायक थे। दो विधायकों के इस्तीफा देने से पार्टी के पास अब केवल 14 विधायक बचे हैं।

Share this
Translate »