Tuesday , April 23 2024
Breaking News

चंद्रबाबू ने विपक्षी एकता की बनाने को बात, फारूख और पवार समेत राहुल से की मुलाकात

Share this

नई दिल्ली। भाजपा और मोदी के खिलाफ विपक्षी एकता की मजबूती के लिए विपक्ष के कई नेता अपनी अपनी कवायदों में जुटे हैं। इसी क्रम में अब आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भी अपने स्तर से कोशिशें शुरू कर दी हैं। जिसके तहत आज उन्होंने विपक्षी नेताओं शरद पवार और फारुख अब्दुल्ला समेत से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की।

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात से ठीक पहले आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने विपक्षी नेताओं शरद पवार और फारुख अब्दुल्ला के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि लोकतंत्र खतरे में है। इसके साथ ही, नायडू ने बीजेपी के खिलाफ विपक्षी विपक्षी एकता को मजूत करने की अपील की।

इसके साथ ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अध्यक्ष शरद पवार और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला के साथ बैठक के बाद नायडू ने कहा- “हमने राष्ट्र के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए दिल्ली में मिलने का फैसला किया है।”

तेलुगु देशम पार्टी अध्यक्ष नायडू अब राहुल गांधी से मिलने के लिए उनके आवास पर भी पहुंचे । ताकि, 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ गठबंधन बनाया जा सके। दोनों के बीच तेलंगाना में सात दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए गठबंधन पर भी चर्चा होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि दोनों दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर बातचीत हो रही है।

नायडू की एक हफ्ते से भी कम वक्त में यह दूसरा राष्ट्रीय राजधानी का दौरा है। इससे पहले 27 अक्टूबर को दिल्ली में रहकर विपक्षी दलों के कई नेताओं जैसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, बहुजन समाज पार्टी सुप्रीम मायावती के साथ मुलाकात की। वे पूर्व केन्द्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा से भी मिले।

कभी भाजपा के सहयोगी रहे नायडू ने आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिए जाने से नाराज होकर इस साल की शुरूआत में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का साथ छोड़ दिया था।

Share this
Translate »