लखनऊ। अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले समाजवादी नेता आजम खान ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अयोध्या में भगवान राम की 151 मीटर उंची प्रतिमा लगाने की खबरों के बीच बड़ा बयान दिया है। दरअसल उन्होंने कहा कि हम अयोध्या में भगवान राम की प्रतिमा लगाने की बात का स्वागत करेंगे।
साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें (भाजपा और सीएम योगी) ये ख्याल उस वक्त क्यों नहीं आया जब सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा बनाई जा रही थी। आजम खान ने आगे कहा कि हम तो चाहेंगे कि उससे भी उंची प्रतिमा रामपुर (आजम खान का विधानसभा क्षेत्र) में बनाएं।
ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ दीपावली के मौके पर अयोध्या वालों को बड़ा तोहफा दे सकते हैं। सीएम योगी अयोध्या में सरयू किनारे भगवान राम की 151 मीटर ऊंची मूर्ति बनवाने की घोषणा कर सकते हैं।