Tuesday , April 23 2024
Breaking News

संयुक्त राष्ट्र डाक एजेंसी के विशेष दिवाली डाक टिकट जारी करने पर भारत ने कहा धन्यवाद

Share this

नई दिल्ली। ये हमारे देश और हमारी संस्कृति के लिए बेहद गर्व की बात है कि जो हमारे पर्वों को विदेशों में सराहा जा रहा है जिसकी बानगी है कि पहली बार संयुक्त राष्ट्र ने दीवाली पर डाक टिकट जारी किया है। हालांकि भारत ने दिवाली के अवसर पर विशेष डाक टिकटें जारी करने के लिए बुधवार को संयुक्त राष्ट्र डाक प्रशासन को धन्यवाद दिया। संयुक्त राष्ट्र डाक प्रशासन ने दिवाली उत्सव मनाने के लिए 19 अक्टूबर को एक विशेष कार्यक्रम पत्र  जारी किया था।

गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने ट्वीट किया, “अच्छाई और बुराई के बीच संघर्ष हर दिन होता है। रोशनी के पावन त्योहार के अवसर पर दिवाली डाक टिकटों की पहली खेप पर बुराई पर अच्छाई की जीत की हमारी साझा प्रार्थना को दर्शाने के लिए यूएन स्टांप का धन्यवाद।”

दरअसल 1.15 डॉलर मूल्य वर्ग की इस शीट में 10 डाक टिकटें और नाम-पत्र जारी किए हैं जिसमें त्योहार पर रोशनी और दिए दर्शाए गए हैं। इस कागज की पृष्ठभूमि में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय की जगमगाती इमारत और त्योहार के भाव को मनाने के लिए “हैप्पी दिवाली’’ का संदेश नजर आता है।

Share this
Translate »