Saturday , January 10 2026
Breaking News

CM योगी दिखे फिर एक्शन में: पुलिस लाइन का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों में मचा हड़कंप

Share this

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज एक बार फिर एक्शन में दिखे जिसके चलते वो अचानक राजधानी लखनऊ के पुलिस लाइन का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। इसकी खबर जैसे ही अधिकारियों और कर्मचारियों को हुई तो हड़कंप मच गया।

पुलिस लाइन में पहुंचकर CM योगी ने पुलिसकर्मियों की सुविधा का जायजा लिया। वह सबसे पहले अस्तबल पहुंचे और घोड़ों के बारे में जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने पैदल ही पुलिस लाइन का भ्रमण किया। उन्होंने निर्माणाधीन बैरक के बारे में पूछताछ की। साथ ही ठेकेदार और अन्य कार्यदायी संस्थाओं से भवन के निर्माण में लगने वाले समय के बारे में पूछा और इसे जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

इस दौरान उनके साथ डीजीपी ओपी सिंह तथा आईजी जोन सुजीत पाण्डेय व एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी भी मौजूद रहे। बता दें कि पुलिस स्मृति दिवस के दौरान सीएम योगी ने पुलिसकर्मियों को बेहतर सुविधा दिलाने का भरोसा दिलाया था। यह औचक निरीक्षण उसी क्रम में किया गया है।

Share this
Translate »