Tuesday , April 23 2024
Breaking News

GST रिफंड दावों पर त्वरित कार्रवाई, 91,149 करोड़ रुपए रिफंड किए

Share this

नई दिल्ली! वस्तु एवं सेवा कर (GST) के तहत 97,202 करोड़ रुपये के रिफंड के दावे किये गये हैं जिनमें से केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने 91,149 करोड़ रुपये का रिफंड कर दिया है. सीबीआईसी ने सोमवार को यहाँ बताया कि इस तरह से 93.77 प्रतिशत दावों पर रिफंड किया जा चुका है. अभी मात्र 6,053 करोड़ रुपये का रिफंड लंबित है और योग्य दावेदारों को राहत पहुँचाने के लिए प्रक्रिया में तेजी लायी गयी है. ऐसे रिफंड दावों पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है जिनमें किसी तरह की भिन्नता नहीं है.

सीबीआईसी ने कहा कि निर्यातों को आईजीएसटी के तहत कुल दावे 50,928 करोड़ रुपये की तुलना में 28 नवंबर तक 95 प्रतिशत अर्थात् 48,455 करोड़ रुपये का रिफंड किया जा चुका है. 2,473 करोड़ रुपये का रिफंड विभिन्न तरह की खामियों की वजह से लंबित है. उसने कहा कि इनपुट टैक्स क्रेडिट रिफंड के साथ ही दूसरे रिफंड के लिए 46,274 करोड़ रुपये के दावे किये गये हैं जिनमें से केन्द्र के पास आज तक मात्र 902 करोड़ रुपये और राज्यों पर 2,678 करोड़ रुपये का रिफंड बकाया है. 37,406 करोड़ रुपये के दावों के लिए अंतरिम या अंतिम आदेश जारी किये जा चुके हैं. 5,288 करोड़ रुपये के रिफंड दावों को लेकर खामियाँ पायी गयी हैं और इस संबंध में दावेदारों की आेर से जबाव मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

Share this
Translate »