नई दिल्ली! यूपी में रविवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए दो जिलों के जिलाधिकारियों समेत 19 आईएएस व 15 पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए. फिरोजाबाद की जिलाधिकारी नेहा शर्मा को फिरोजाबाद के ही नगर निगम के नगर आयुक्त पद पर नियुक्ति दी गई है. जबकि अलीगढ़ के जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह को अलीगढ़ विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है.
19 आईएएस अफसरों के तबादले हुए
डॉ.काजल निदेशक स्थानीय निकाय निदेशालयपीसी श्रीवास्तव-विशेष सचिव गृह बनाए गएसुनील कुमार वर्मा नियंत्रक विधिक माप विज्ञानश्रुति सिंह एमडी मेडिकल सप्लाई बनींराजेंद्र पाण्डेय विशेष सचिव गृहराज कमल यादव-विशेष सचिव सचिवालय प्रशासनकृष्ण कुमार-एडीईओ ग्रेटर नोएडा बनेसी.इंदु मति अपर आयुक्त गन्नाफिरोजाबाद के डीएम को अतिरिक्त प्रभारनेहा शर्मा को ऩगर आयुक्त फिरोजाबाद का प्रभारकेदारनाथ सिंह-विशेष सचिव पर्यटनअनिल मिश्रा-निदेशक राज्य पोषण मिशनश्रीशचंद्र वर्मा-एसीईओ यूपीडा बनेअलीगढ़ डीएम को वीसी का भी चार्जसीबी सिंह वीसी अलीगढ़ बनाए गएभावना श्रीवास्तव एमडी लघु उद्योग निगमशमीम अहमद खान अपर आयुक्त अलीगढ़फैसल आफ्ताब अपर श्रमायुक्त उ.प्रज्ञानेश्वर त्रिपाठी-विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षाराम मनोहर मिश्रा-विशेष सचिव लघु उद्योगअवनीश शर्मा-विशेष सचिव श्रम
15 पीसीएस अफसरों के तबादले हुए
धीरेंद्र सिंह-सीडीओ प्रतापगढ़देवीशरण उपाध्याय-सीडीओ आजमगढ़अनूप श्रीवास्तव-सीडीओ अम्बेडकरनगररमेशचंद्र-सीडीओ बदायूं,महेंद्र मिश्रा-सीडीओ सोनभद्रसिटी मजिस्ट्रेट मथुरा को कृष्णजन्मभूमि का चार्जमनोज सिंह-प्रभारी मजिस्ट्रेट मंदिर परिसरहीरालाल यादव-अपर आयुक्त बरेली मंडलआरपी सिंह-जेएमडी कोआपरेटिव चीनी मिलविशेष सचिव सूचना थे आरपी सिंहमनोज कुमार-सचिव अधिनस्थ सेवा आयोगरवींद्र पाल सिंह-एमडी यूपीएग्रो बनेलालजी मिश्रा-अपर नगर आयुक्त प्रयागराजकमलेश सिंह-अपर आयुक्त देवीपाटन विजय नारायण पाण्डे-सीजेएम यूपीएसआरटीसी