Saturday , April 20 2024
Breaking News

बुलंदशहर हिंसा मामले में बजरंग दल नेता सहित 22 आरोपियों के घर चिपकाए नोटिस

Share this

बुलंदशहर! बुलंदशहर मामले में बजरंग दल नेता समेत 22 आरोपियों के घर पुलिस ने नोटिस चिपका दिए हैं. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में भीड़ के हाथों एक पुलिस अधिकारी और एक युवक के मारे जाने के करीब 15 दिन बाद 22 अभियुक्तों के ख़िलाफ़ नोटिस जारी किया गया है. फ़िलहाल ये सब आरापी फरार बताए जा रहे हैं.

स्थानीय मीडिया की ख़बर के मुताबिक इनमें बजरंग दल के एक नेता योगेश राज का नाम भी शामिल है. नोटिस में इन सब को घोषित अपराधी बताया गया है और कहा गया है कि अगर इन लोगों ने एक महीने के अंदर सरेंडर नहीं किया तो उनकी संपत्ति ज़ब्त कर ली जाएगी.

इस नोटिस को एक सप्ताह पहले जारी किया गया था और अब इन्हें अभियुक्तों के घर के दरवाज़ों पर चिपका दिया गया है. बुलंदशहर में सार्वजनिक जगहों और आस-पास के ज़िलों में इनके पोस्टर भी लगा दिए गए हैं. इन पोस्टरों में अभियुक्तों की तस्वीरें और नाम-पता लिखा हुआ है.

Share this
Translate »