नई दिल्ली। यूं तो देश में अक्सर ही अपने विवादित बयानों के लिए चर्चित ओवैसी ने इस बार वाकई बहुत ही सही बात कही। दरअसल नसीरूद्दीन शाह के बयान को लेकर पाक प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा दिये गए विवादित बयान पर अब लोकसभा सदस्य और एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने उनकी ऐसी-तैसी कर दी। एक तरह से उन्होंने पिछले दिनों इमरान ने कहा था कि वह भारत सरकार को दिखाएंगे कि ‘अल्पसंख्यकों से कैसा बर्ताव किया जाता है।’ के बयान को लेकर बखूबी आइना दिखा दिया।
गौरतलब है कि ओवैसी ने ट्वीट कर कहा कि इमरान को भारत की समावेशी राजनीति और अल्पसंख्यक अधिकार से कुछ सीखना चाहिए। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लीमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख ने कहा, ‘पाकिस्तानी संविधान के मुताबिक, कोई मुस्लिम ही राष्ट्रपति बनने का पात्र है। भारत में वंचित समुदायों से कई राष्ट्रपति हुए हैं। खान साहब को समावेशी राजनीति और अल्पसंख्यक अधिकारों के बारे में हमसे कुछ सीखना चाहिए।’
ज्ञात हो कि शनिवार को लाहौर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इमरान ने भारत में भीड़ हिंसा पर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के बयान का जिक्र करते हुए कहा था, ‘हम मोदी सरकार को दिखाएंगे कि अल्पसंख्यकों से कैसा बर्ताव किया जाता है। भारत में भी लोग कह रहे हैं कि अल्पसंख्यकों से अन्य नागरिकों जैसा समान व्यवहार नहीं होता।’