नई दिल्ली। अभी तो ठंड अपने पूरे जोर पर भी नही आई है कि कोहरे का कहर लोगों के लिए बनने लगा है जहर। जिसकी बानगी है कि आज हरियाणा में घने कोहरे के कारण एक बड़ा हादसे में रोहतक हाईवे पर 50 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। यह हादसा रोहतक रेवाड़ी हाइवे पर हुआ है। मरने वालों में छह महिलाएं शामिल हैं। इतना ही नही बल्कि दर्जन भर से अधिक लोग घायल भी हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, झज्जर में रोहतक रेवाड़ी हाइवे पर बादली फ्लाईओवर के पास कोहरे के चलते जो गाड़ियां आपस में टकराईं उनमें स्कूल बस, कार और अन्य गाड़ियां शामिल हैं। इस हादसे के बाद से हाईवे पर दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। सरकार ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 1-1 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 50,000 रुपये देने की घोषणा की है।