Friday , April 19 2024
Breaking News

स्पेस में 197 दिन बाद पृथ्वी पर लौटा अंतरिक्ष यात्री, चलना भूला

Share this

नई दिल्ली! अंतरिक्ष यात्री को जितना वक्त स्पेस जाने की तैयारी करने में लगता है, उतना ही वक्त वापस धरती पर आकर फिर से नॉर्मल होने में भी लगता है. इस बात को सच करता एक विडियो सामने आया है, जिसमें अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी पर आकर सही से चल तक नहीं पा रहा. यह क्लिप एस्ट्रोनॉट ए.जे. (ड्रियू) फ्यूस्टल ने शेयर किया है. जो नासा के एक स्पेस मिशन का हिस्सा थे. वह स्पेस में पूरे 197 दिन बिताने के बाद 5 अक्टूबर 2018 को पृथ्वी पर वापस आए थे.

ए.जे. समेत 3 लोगों को इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) पर भेजा गया था. इन्हें वहां मौजूद ऑर्बिट लैबरेटरी को ऑपरेशनल बनाने के अलावा स्पेसवॉक करने के लिए भेजा गया था. इन 197 दिनों में 3 लोगों के इस क्रू ने स्पेस में काफी शोध किए. विडियो को शेयर करते हुए ए.जे. ने लिखा, ‘घर लौटने पर स्वागत है सियोज एमएस09, यह अक्टूबर 5 की विडियो है जब मैं फील्ड टेस्ट एक्सपेरिमेंट के लिए स्पेस में 197 दिन बिताकर पृथ्वी पर वापस आया था. मुझे उम्मीद है हाल में वापस आई क्रू की हालत इससे बेहतर होगी.’

Share this
Translate »