नई दिल्ली! समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन का ऐलान किया. मायावती ने संववदाता सम्मलेन में कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी एसपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगी. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने गठबंधन को एक नई राजनीतिक क्रांति करार दिया और कहा कि यह पीएम मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की नींद उड़ा देगा.
एसपी-बीएसपी के बीच गठबंधन के ऐलान का विपक्षी दलों ने स्वागत किया. RJD नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, ‘बिहार और उत्तर प्रदेश से आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हार शुरू हो चुकी है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन पर प्रतिक्रिया दी.’ कमलनाथ ने कहा, ‘आज पूरे देश में गठबंधन की जरूरत है. 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सिर्फ 31 प्रतिशत वोट मिले.’ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शनिवार को विपक्ष के महागठबंधन पर निशाना साधा.
पार्टी ने कहा कि विपक्षी पार्टियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘डर’ के कारण साथ आ रही हैं. पार्टी का दावा है कि इस महागठबंधन के पीछे असली किंगमेकर भगवा पार्टी है.बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ‘यह पार्टियां एक दूसरें पर मर्डर का आरोप लगा चुकी है. खैर यह उनकी पसंद है. हमे विश्वास है कि इन सभी पार्टियों के एक साथ आजाने पर भी हमारी ही जीत होगी.’ इससे पहले नितिन गडकरी की भी प्रतिक्रिया सामने आई थी.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राजनीतिक प्रस्ताव पेश करते हुए कहा, ‘जो कभी एक-दूसरे को ‘नमस्ते’ भी नहीं करते थे, वे साथ आ रहे हैं. वास्तव में हम उनकी दोस्ती के असली किंगमेकर हैं. वे हमारे डर के कारण एक साथ आए हैं. इनका कोई सिद्धांत नहीं है, चाहे भले ही वे महागठबंधन बना रहे हैं. वे अवसरवादी हैं. उनमें कोई शर्म नहीं है. वे, जिनकी हार तय है, हमें हराना चाहते हैं. हम साहसी लोग हैं और उनकी हार सुनिश्चित करेंगे.’ एसपी प्रमुख अखिलेश यादव के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि गठबंधन के पास भाजपा को फिर से सत्ता में आने से रोकने की क्षमता है.