ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 289 रनों की मजबूत चुनौती रखी थी। भारतीय टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और पूरे ओवर खेलने के बाद 9 विकेट खोकर 254 रन ही बना सकी।
ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए पहले वनडे मैच में भारत को 34 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 289 रनों की मजबूत चुनौती रखी थी। भारतीय टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और पूरे ओवर खेलने के बाद 9 विकेट खोकर 254 रन ही बना सकी।
भारत के लिए रोहित शर्मा ने 129 गेंदों पर 10 चौके और 6 छक्कों की मदद से 133 रनों की पारी खेली। उनके अलावा महेंद्र सिंह धोनी ने 51 रन बनाए, जिसके लिए उन्होंने 96 गेंदों का सामना किया। धोनी ने अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए झाए रिचर्डसन ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। जेसन बेहरेनडोर्फ और मार्कस स्टोइनिस के हिस्से दो-दो विकेट आए। पीटर सिडल ने एक सफलता हासिल की। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। उसने 50 ओवरों में पांच विकेट खोकर 288 रन बनाए।