Monday , November 13 2023
Breaking News

प्रदेश में घोटालों को लेकर सख्ती जारी, खनन के बाद अब रिवर फ्रंट मामले में हुई छापेमारी

Share this

लखनऊ। प्रदेश में हुए खनन घोटाले की छापेमारी की आंच अभी धीमी भी नही पड़ी थी कि आज रिवरफ्रंट घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने यूपी समेत चार राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी की है। लखनऊ के विशालखंड में भी ईडी ने छापेमारी की। ईडी ने इंजीनियरों व ठेकेदारों का घर खंगाला। ईडी की कार्रवाई से हड़कंप मच गया।

गौरतलब है कि गोमती रिवरफ्रंट पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट था। प्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद इसमें घोटाले की बात कहकर सीबीआई से जांच कराने की गुजारिश की थी। जिसके बाद सीबीआई ने जांच की थी और इंजीनियरों के बयान दर्ज किए थे। अब प्रवर्तन निदेशालय ने भी जांच शुरू करते हुए छापेमारी की।

Share this
Translate »