रामपुर। उत्तर प्रदेश में अयोध्या मामले पर शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी द्वारा दिए गए विवादित बयान का सपा नेता आजम खान ने जोरदार पलटवार करते हुए कहा कि भेजना है तो उन देशों में क्यों भेजते हो जहां रोटी नहीं है। देश के बादशाह चाहते हैं तो यूरोप भेजो, अमेरिका के तानाशाह से अच्छी दोस्ती है वहां पर टोटल माइग्रेसन होना चाहिए।
गौरतलब है कि शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने अपने बयान में कहा था कि जो लोग अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर बनाने का विरोध कर रहे हैं और बाबरी मस्जिद चाहते हैं, ऐसे कट्टर मानसिकता वाले लोगों को पाकिस्तान या बांग्लादेश चले जाना चाहिए।
ऐसे मुसलमानों के लिए भारत में कोई जगह नहीं है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट बाबरी मस्जिद-राम जन्मभूमि विवाद पर आठ फरवरी से सुनवाई करने वाला है।