नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रभारी बनाए जाने के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा आज से एक तरफ जहां देश के सबसे अहम सूबे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चार दिनों के दौरे पर हैं। प्रियंका लखनऊ में रोड शो कर रही हैं। वहीं उनके इस कार्यक्रम के दौरान उनके पति और व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा ने अपने फेसबुक अकाउंट में एक पोस्ट लिखकर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
गौरतलब है कि वाड्रा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा, ‘आपको उत्तर प्रदेश में काम करने और भारत के लोगों की सेवा करने की नई यात्रा पर, मेरी ओर से शुभकामनाएं। आप मेरी सबसे अच्छी दोस्त एक आदर्श पत्नी और हमारे बच्चों के लिए सबसे अच्छी मां हैं। वहां बहुत ही संवेदनशील और भ्रष्ट राजनीतिक माहौल है… लेकिन मुझे मालूम है, लोगों की सेवा करना उनका कर्तव्य है और अब हम उन्हें (प्रियंका को) भारत के लोगों को सौंपते हैं। कृपया उन्हें सुरक्षित रखें।’
जबकि वहीं इससे पहले उन्होंने रविवार को भी अपने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर कहा था कि सच्चाई की हमेशा जीत होती है। वाड्रा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा, ‘सुप्रभात। मैं पूरे देश के अपने उन सभी दोस्तों और परिचितों को धन्यवाद कहना चाहता हूं जो इस समय मेरे साथ हैं। मैं ठीक हूं। किसी भी चीज से निपटने के लिए अनुशासित और अच्छा हूं। जिसमें मुझे डाला जा रहा है। सच्चाई की हमेशा जीत होती है। आप सभी को रविवार को एक सुखी रविवार और एक स्वस्थ हफ्ते की बधाई।’
ज्ञात हो कि वाड्रा से शनिवार के अलावा छह और सात फरवरी को पूछताछ की गई थी। उनसे पहली बार करीब साढ़े पांच घंटे और दूसरी बार करीब नौ घंटे तक पूछताछ की गई थी। माना जा रहा है कि पिछली बार पूछताछ के दौरान वाड्रा का ‘सामना’ उन दस्तावेजों से कराया गया जो एजेंसी ने मामले की जांच के दौरान हासिल या जब्त किये हैं। उनमें फरार रक्षा डीलर संजय भंडारी से जुड़े दस्तावेज भी शामिल हैं।