Tuesday , April 23 2024
Breaking News

जब कुर्सी छोड़ राहुल गांधी ने किया वो काम कि कर रहा हर कोई उनके इस जज्बे को सलाम

Share this

जगदलपुर! राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने सहज, सरल और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी माने जाते हैं. कार्यक्रम के दौरान प्रोटोकॉल तोडक़र वो आम आदमी से सहज ही मिलने पहुंच जाया करते हैं.

लेकिन शनिवार को छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय प्रवास पर लोहंडीगुड़ा पहुंचे राहुल गांधी ने इन सबसे भी आगे चलकर वो मिसाल पेश की है, जो उनके कद को और भी बढ़ा देगी.

दरअसल, आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सभा लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के धुरगांव में थी. यहां उन्होंने किसानों को अधिग्रहित जमीनों की वापसी का पट्टा वितरण किया. कार्यक्रम में मंच पर पहुंचे राहुल गांधी ने सबसे पहले अपना स्थान ग्रहण किया.

इसके कुछ क्षण बाद ही वे अपनी कुर्सी से उठे और मंच संचालन कर रहे व्यक्ति के पास पहुंचकर कहा कि कार्यक्रम में सबसे पहले गुरुवार को पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी, उसके बाद कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे, इसकी घोषणा करें.

राहुल गांधी के इस कथन की घोषणा मंच संचालनकर्ता ने स्वयं मंच से कही. उसके बाद पुलवामा के शहीदों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की गई.

Share this
Translate »