नई दिल्ली। तमाम गतिरोध और बवालों तथा सवालों के बीच आखिरकार आज कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार का तबादला हो गया है। सूत्रों के मुताबिक अब यह जिम्मेदारी अनुज शर्मा को दी गई है, वहीं राजीव को राज्य की सीआईडी में भेजा गया है। सूत्रों के अनुसार राजीव कुमार को सीआईडी के एडीजी (क्राइम) की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
प. बंगाल के शारदा चिटफंड घोटाला मामले में बीते दिनों सीबीआई ने राजीव कुमार से पूछताछ की थी। इसके बाद राजीव कुमार का नाम चर्चा में आया था। सीबीआई का मानना है कि राजीव कुमार चिटफंड घोटाले में सबूतों को नष्ट करने में शामिल रहे हैं।