Saturday , April 20 2024
Breaking News

व्हॉट्सएप पर गालीगलौज करने वालों पर होगी पुलिस कारवाई

Share this

नई दिल्ली! सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसके अगर फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी हैं. व्हॉट्सएप पर अगर आपको कोई गाली दे रहा है या अपमानजनक मैसेज भेज रहा है तो अब आप डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम यानी की DoT से इस मामले में शिकायत कर सकते हैं. यूजर्स को बस अपने स्क्रीनशॉट पास रखने होंगे. इसके बाद स्क्रीनशॉट और मोबाइल नंबर के साथ आप इसे ccaddn-dot’nic.in पर ईमेल भेज सकते हैं.

DoT कंट्रोलर कम्यूनिकेशन्स के आशीष जोशी ने कहा कि, अगर किसी को भी गाली, अपमानजनक या धमकी भरे मैसेज आते हैं तो वो उसका स्क्रीनशॉट लेकर उसे अपने मोबाइल नंबर के साथ ccaddn-dot’nic.in पर भेज सकता है.

हम उसके खिलाफ सख्त करवाई करेंगे तो वहीं आगे का मामला पुलिस को सौंपा जाएगा. बता दें कि इन स्टेप्स को तब उठाया गया है जब कई सारे पत्रकारों और दूसरों को गाली वाले मैसेज व्हॉट्सएप पर मिल रहे हैं. ऑर्डर को सभी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइजर को फॉरवर्ड कर दिया गया है जिसके बाद ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कारवाई के भी निर्देश दिए गए हैं.

Share this
Translate »