Tuesday , April 23 2024
Breaking News

कश्मीर में अलगाववादियों के परिसरों पर एनआईए के छापे

Share this

नई दिल्ली। पुलवामा हमले के बाद देश में जारी बहस और एक अजब ही लहर के बीच सरकार काफी हद तक देश में आतंकियों और उनके मददगारों को किसी भी सूरत में बख्शने के मूड में नही है। जिसकी बानगी है कि आज एक बार फिर जोरदार कारवाई के तहत राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आतंकवादियों को वित्त पोषण के मामले में कश्मीर घाटी में विभिन्न अलगाववादियों के परिसरों पर मंगलवार को छापे मारे।

अधिकारियों ने बताया कि एनआईए के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर घाटी में करीब नौ जगहों पर छापे मारे। इनमें पाकिस्तान का समर्थन करने वाले अलगाववादी सैयद अली शाह गिलानी के बेटे नईम गिलानी का आवास भी शामिल है। इनके अलावा, जेकेएलएफ नेता यासिन मलिक, शबीर शाह, अशरफ सेहराई और जफर भट के आवास पर भी छापे मारे गए। अधिकारियों ने बताया कि यह मामला हवाला के जरिए अलगाववादियों को कथित रूप से पाकिस्तान से मिलने वाले धन से जुड़ा है।

Share this
Translate »