Thursday , October 23 2025
Breaking News

‘विंग कमांडर अभिनंदन’ पर फिल्म बनाने की लगी होड़, 23 टाइटल रजिस्टर्ड!

Share this

मुंबई! विंग कमांडर अभिनंदन भारत आ गए हैं. साथ ही इस खबर से पूरे देश में आज हर कोई खुश है. वहीं फिल्म प्रोड्यूसर्स ने इस पूरे मसले पर फिल्म बनाने की भी प्लानिंग कर ली है. पिछले दिनों पूरे देश में जहां तनाव का माहौल था वहीं अब सब खुश नजर आ रहे हैं. 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले में देश के 40 से ज्यादा जवान शहीद हुए थे. इसका बदला हिंदुस्तान ने पाकिस्तान के अंदर जाकर लिया और पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों को उड़ा दिया. लेकिन इसी बीच हिंदुस्तान का जाबांज सिपाही विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान में जा पहुंचा जब हमले के दौरान फाइटर प्लैन पाकिस्तान में जा गिरा. पाक आर्मी ने पिछले दो दिनों से अभिनंदन को हिरासत में रखा था. जिसके बाद आज अभिनंदन भारत आ रहे हैं. साथ ही इस खबर से पूरे देश में आज हर कोई खुश है. वहीं फिल्म प्रोड्यूसर्स ने इस पूरे मसले पर फिल्म बनाने की भी प्लानिंग कर ली है. प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स देश के इस हीरो को पर्दे पर उतारना चाहते हैं.

पिछले दिनों इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन IMPPA के अंधेरी कार्यालय में कई नामी प्रोड्यूसर्स पुलवामा, बालाकोट, अभिनंदन जैसे फिल्म टाईटल रजिस्टर करवाने पहुंचे थे. रिपोर्ट के मुताबिक इस सब पर करीब 23 टाइटल रजिस्टर्ड किए गए हैं. एयर स्ट्राइक और हाउ इज द जोश समेत 23 टाईटल्स को प्रोड्यूसर्स ने रजिस्टर्ड कराया है. टाईटल रजिस्टर करने वाली इंपा की इंचार्ज उज्जवला ने इस बात की पुष्टि भी की है. रिपोर्ट में बताया गया है कि हाल ही में उरी द सर्जिकल स्ट्राइक को लाने वाले मेकर्स ने इसको लेकर एयर स्ट्राइक और हाउ इज द जोश जैसे टाइटल्स को रजिस्टर्ड कराया है.

Share this
Translate »