अहमदाबाद! पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल आगामी लोकसभा चुनाव गुजरात के जामनगर सीट से लड़ सकते हैं. वह आगामी 12 मार्च को यहां होने वाली कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद होने वाली पार्टी की एक रैली में अध्यक्ष राहुल गांधी के समक्ष दल में शामिल हो सकते हैं.
कांग्रेस के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि हार्दिक के आगामी 12 मार्च को पार्टी में विधिवत शामिल होने की पूरी संभावना है. और अगर ऐसा नहीं हो पाया तो वह चुनाव से पहले किसी भी तारीख में ऐसा कर सकते हैं. वह जामनगर सीट पर चुनाव लड़ने के इच्छुक है और पार्टी को उन्हें प्रत्याशी बनाने में कोई एतराज नहीं है. ज्ञातव्य है कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में प्रचार कर चुके हार्दिक ने लोकसभा चुनाव लड़ने के अपने मंसूबे के बारे में पहले ही घोषणा कर रखी है.