Monday , April 22 2024
Breaking News

लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का एलान, सात चरणों में होंगे चुनाव- नतीजे 23 मई को

Share this

नई दिल्ली। काफी दिनों के इंतजार के बाद आखिरकार आज चुनाव आयोग ने विधिवत लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का एलान कर दिया है। जिसके अनुसार चुनाव सात चरणों में कराए जाएंगे। अप्रैल और मई में सात चरणों में लोकसभा की 543 सीटों के लिए चुनाव कराए जाएंगे। वहीं नतीजे 23 मई को आएंगे।

सात चरणों में होंगे चुनाव

पहला चरण 11 अप्रैल 20 राज्य 91 सीट
दूसरा चरण 18 अप्रैल 13 राज्य 97 सीट
तीसरा चरण 23 अप्रैल 14 राज्य 115 सीट
चौथा चरण 29 अप्रैल 9 राज्य 71 सीट
पांचवां चरण 6 मई 7 राज्य 51 सीट
छठा चरण 12 मई 7 राज्य 59 सीट
सातवां चरण 19 मई 8 राज्य 59 सीट
मतगणना 23 मई

गौरतलब है कि आज चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता लागू होने के बाद सरकार नीतिगत निर्णय नहीं ले सकेगी। वहीं इस बाबत प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव का कार्यक्रम बनाते समय, परीक्षा कार्यक्रमों और त्योहारों का ध्यान भी रखा गया है।

उन्होंने बताया कि इस बार चुनाव में 90 करोड़ लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। जिसमें से तकरीबन डेढ़ करोड़ वोटर 18-19 आयु वर्ग के होंगे। 1950 नंबर डायल कर वोटर लिस्ट संबंधित जानकारी ले सकेंगे। पहचान पत्र के लिए 11 विकल्प रखे गए हैं।

उन्होंने कहा कि इन चुनावों के लिए जहां 10 लाख मतदान केंद्र बनाए जाएंगे, 2014 में 9 लाख मतदान केंद्र बनाए गए थे। वहीं हर मतदान केंद्र पर ईवीएम के साथ वीवीपैट का भी इस्तेमाल होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब पर राजनीतिक विज्ञापन की जानकारी रखी जाएगी। मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल तीन जून को समाप्त होगा।

Share this
Translate »