Sunday , January 11 2026
Breaking News

पुलवामा: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

Share this

श्रीनगर।  सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच रविवार दोपहर मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के त्राल इलाके में दो आतंकी ढेर कर दिए गए। सुरक्षाबलों ने त्राल में आतंकियों के छिपे होने के इनपुट के बाद से रविवार सुबह से ही इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था।  इस ऑपरेशन को सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी की टीम अंजाम दे रही है। इस मुठभेड़ में दो आतंकी मार गिराए गए हैं।

उधर उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा इलाके में बुधवार की रात आतंकियों ने सेना की पार्टी पर हमला किया था। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया। लंगेट इलाके में आतंकियों ने 32 राष्ट्रीय राइफल्स की पेट्रोल पार्टी पर पहले ग्रेनेड दागा। इसके बाद अंधाधुंध फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी को मार गिराया गया था।

ज्ञात हो कि हंदवाड़ा इलाके के बाबागुंड में 60 घंटे तक चली मुठभेड़ में रविवार को सुरक्षा बलों ने लश्कर के दो आतंकियों को मार गिराया था। इसमें एक पाकिस्तान का कबूल्ला तथा दूसरा सोपोर का इशफाक था। मुठभेड़ में सीआरपीएफ इंस्पेक्टर समेत पांच जवान शहीद हो गए थे, जबकि एक नागरिक भी मारा गया था।

Share this
Translate »