Saturday , April 20 2024
Breaking News

लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान पर PM मोदी ने दी सभी दलों और प्रत्याशियों को शुभकामनाएं

Share this

नई दिल्ली। चुनाव आयोग के 17वीं लोकसभा के चुनावों के लिए तिथियों के एलान पर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों के लोकतंत्र के इस पर्व की बधाई दी। उन्होंने उम्मीद जताई की इस बार लोग बढ़-चढ़कर वोटिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने सभी राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों को लोकसभा चुनाव की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा, ‘हम विभिन्न दलों से संबंधित हो सकते हैं लेकिन हमारा उद्देश्य एक ही होना चाहिए- भारत का विकास और हर भारतीय का सशक्तीकरण!’

उन्होंने कहा, ‘पिछले पांच वर्षों ने दिखाया है कि 130 करोड़ भारतीयों के आशीर्वाद और भागीदारी के साथ, जो पहले असंभव समझा जाता था वह अब संभव हो गया है। 2019 लोकसभा चुनाव विश्वास और सकारात्मकता की भावना से संबंधित हैं, जिसके साथ भारत अपने लोगों की आकांक्षाओं को पूरा कर रहा है।

वहीं लोकसभा चुनाव की तिथियों के एलान के बाद भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, ‘हम 17वीं लोकसभा के चुनावों की घोषणा का स्वागत करते हैं। मैं भारत के लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने और भारत की चुनावी प्रक्रिया की जीवंतता बढ़ाने का आह्वान करता हूं।’

ज्ञात हो इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने जानकारी दी कि पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल, दूसरे चरण की 18 अप्रैल, तीसरे चरण की 23 अप्रैल, चौथे चरण की 29 अप्रैल, पांचवे चरण की 6 मई, छठे चरण की 12 मई और सातवें चरण की वोटिंग 19 मई को होगी। वहीं 23 मई को लोकसभा चुनाव की मतगणना होगी।

Share this
Translate »