Thursday , October 23 2025
Breaking News

समाजवादी पार्टी ने एटा, पीलीभीत व फैजाबाद से किए प्रत्याशी घोषित

Share this

लखनऊ। लोकसभा चुनावों को लेकर तकरीबन सभी पार्टियां अपनी कवायदों में जुटी हुई हैं। इसी क्रम में आज समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में एटा, पीलीभीत, फैजाबाद लोकसभा से अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं।

गौरतलब है कि आज जारी सूची में एटा से देवेन्द्र यादव, पीलीभीत से हेमराज वर्मा जो कि पूर्व राज्यमंत्री रह चुके हैं और फैजाबाद से आनंदसेन यादव को प्रत्याशी बनाया है। आनंदसेन यादव पूर्व सांसद मित्रसेन यादव के पुत्र हैं और वे मिल्कीपुर से पूर्व विधायक भी रह चुके हैं।   

ज्ञात हो कि इससे पहले समाजवादी पार्टी ने आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशियों का एलान किया था। आजमगढ़ से इस बार अखिलेश यादव खुद चुनाव मैदान में उतरें हैं, वहीं रामपुर से आजम खां को प्रत्याशी बनाया गया है। बता दें कि फिलहाल आजमगढ़ से मुलायम सिंह सांसद हैं। 

इसके साथ ही सपा ने रविवार को पहले चरण के चुनाव प्रचार के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी की थी। हालांकि, उस लिस्ट में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का नाम नहीं था लेकिन उसी शाम को जारी हुई लिस्ट में मुलायम के नाम को जगह दी गई थी

Share this
Translate »