मेरठ! प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को मेरठ में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए लोकसक्षा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी के प्रचार अभियान का दमदार आगाज किया. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा), राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पर जमकर निशाना साधा. मेरठ के सिवाया टोल प्लाजा के पास स्थित मैदान में आयोजित विशाल रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने अपनी चिर-परिचित शैली में बोलते हुए कहा कि सपा का ‘स’, रालोद का ‘रा’ और बसपा का ‘ब’ (सराब) से बचें, क्योंकि ये सेहत के लिए बेहद हानिकारक हैं.
अपने पहले चुनावी भाषण में पीएम मोदी के निशाने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव, बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती और राष्ट्रीय लोकदल रहे. अपने संबोधन की शुरुआत में मोदी ने कहा, 2019 का चुनाव प्रचार मेरठ से शुरू करने की एक वजह है कि 1857 में स्वतंत्रता आंदोलन में मेरठ से ही आजादी का बिगुल फूंका गया था.
मोदी ने कहा, ‘इस देश ने सिर्फ नारे लगाने वाली बहुत सरकारें देखी हैं लेकिन पहली बार ऐसी निर्णायक सरकार भी देख रहा है, जो अपने संकल्प को सिद्ध करना जानती है. हमारा विजन एक ऐसे नए भारत का है, जो अपने गौरवशाली अतीत के अनुरूप ही वैभवशाली होगा. एक ऐसा नया भारत जिसकी नई पहचान होगी, जहां सुरक्षा, समृद्धि और सम्मान के संस्कार होंगे.’उन्होंने कहा, ‘आज एक तरफ नए भारत के संस्कार हैं, तो दूसरी तरफ वंशवाद और भ्रष्टाचार का विस्तार है. एक तरफ दमदार चौकीदार है, तो दूसरी तरफ दागदारों की भरमार है. आज एक तरफ विकास का ठोस आधार है, दूसरी तरफ न नीति है, न विचार है, न ही नीयत है.
सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘जमीन हो, आसमान हो या फिर अंतरिक्ष, सर्जिकल स्ट्राइक का साहस आपके इसी चौकीदार की सरकार ने करके दिखाया है.’ मोदी ने कहा, ‘आज स्थिति ये है कि कुछ दिन पहले जो चौकीदार को चुनौती देते फिरते थे वो आज रोते फिरते हैं. मोदी ने पाकिस्तान को घर में घुसकर क्यों मारा, आतंकियों के अड्डे नष्ट क्यों किए, इन बातों पर रो रहे हैं.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘विरोधी दल मुझसे सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के सबूत मांगते हैं. मैं देशवासियों से पूछना चाहता हूं कि हमें सबूत चाहिए या सपूत. मेरे देश के सपूत ही मेरे देश के सबसे बड़े सबूत हैं, जो सबूत मांगते हैं, वो सपूत को ललकारते हैं.’
उन्होंने महागठबंधन पर तंज किया, ‘सारे महामिलावटी लोग, कौन पाकिस्तान में ज्यादा पॉपुलर होगा इस प्रतिस्पर्धा में लगे हैं. वहां की मीडिया में छाए हुए हैं. आपको तय करना है कि आपको हिंदुस्तान के हीरो चाहिए या पाकिस्तान के?’ पीएम ने कहा, ‘आज जब देश अपनी सामर्थ्य बढ़ा रहा रहा है, अपनी ताकत बढ़ा रहा और अंतरिक्ष में चौकीदारी कर रहा है तो कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है.’
राहुल गांधी पर दोबारा कटाक्ष करते हुए पीएम ने कहा, ‘कुछ बुद्धिमान लोग ऐसे हैं, जब कल मैं A-SAT की बात करता था वो कन्फ़्यूज़ हो गए. वो समझे कि मैं थिएटर के सेट की बात कर रहा हूं. जिनको थिएटर के सेट और सैटैलाइट के A-SAT में फर्क नहीं पता, ऐसे बुद्धिमान लोगों पर रोएं या हंसें?’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं देश के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगाने के लिए तैयार रहने वाला व्यक्ति हूं. कोई भी राजनीतिक दबाव, कोई भी अंतरराष्ट्रीय दबाव, आपके इस चौकीदार को डिगा नहीं पाएगा और न कोई डरा पाएगा.’ राहुल गांधी के मिनिमम इनकम गांरटी के ऐलान पर तंज कसते हुए पीएम ने कहा, ‘जब मैं बैंक खाते खुलवाता था, तो कुछ बुद्धिमान लोग कहते थे कि देश में बैंक ही नहीं है, खाते से क्या होगा. अब देखिए. जो 70 साल में बैंक खाता नहीं खुलवा सके, वो आज कहते हैं कि खाते में पैसा डालेंगे.’
कांग्रेस के ‘गरीबी हटाओ’ कैंपेन पर पीएम ने कहा, ‘जब मैं 8-10 साल की उम्र का था, तब सुनता था कि सरकार गरीबी हटाने के बारे में बात कर रही है. जब 20-22 साल का हुआ तो इंदिरा गांधी भी कहती थी कि गरीबी हटाएंगे. इसके बाद भी चार-चार पीढ़ियां यही कहती रहीं. वो तो आगे बढ़ते रहे लेकिन गरीब, गरीब ही रह गया.
मोदी ने कहा, ‘गरीबों के साथ गद्दारी करने वाली कांग्रेस को देश का गरीब अब पूरी तरह हटाकर ही दम लेगा.” पीएम ने कहा, ‘यहां मेरठ में विरोधी दलों के जो उम्मीदवार हैं, उन्होंने तो आतंकवादियों के लिए करोड़ों रुपये के इनाम तक का ऐलान कर दिया था. अब आप सोचिए, महामिलावट के लिए ये लोग किस हद तक जा सकते है.’