Sunday , June 1 2025
Breaking News

मायावती बोलीं- भाजपा ने ही चंद्रशेखर को उतारा ताकि दलित वोटों का हो बंटवारा

Share this

लखनऊ। वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर द्वारा अपनी उम्मीदवारी पेश करने पर सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार खासा गर्म हो चला है। जिसकी बानगी है कि इसको लेकर ट्वीट कर बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि भाजपा दलितों का वोट बांटने के लिए चंद्रशेखर को वाराणसी सीट से लड़वा रही है।

इतना ही बल्कि इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा ने षड्यंत्र के तहत भीम आर्मी का निर्माण करवाया और इसकी आड़ में दलित विरोधी मानसिकता की घिनौनी राजनीति कर रही है। एक अन्य ट्वीट में मायावती ने कहा कि भाजपा ने जासूसी करने के लिए चंद्रशेखर को बसपा में भेजने की कोशिश की लेकिन उनका षड्यंत्र विफल रहा। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए एक-एक वोट कीमती है इसे बर्बाद न होने दें।

Share this
Translate »