लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज चुनावी रैली के दौरान केंद्र में मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अच्छे दिन का वादा करके वह सरकार में आए थे, लेकिन जनता बताए क्या उनके अच्छे दिन आए।
गौरतलब है कि बागपत के बालौनी में गठबंधन की रैली के दौरान मंच
से अखिलेश यादव ने कहा कि वादा किया था एक के बदले दस सिर लाएंगे, लेकिन आज कोई ऐसा
दिन नहीं जाता, जब सीमा पर जवान शहीद न हो रहे हों। आंकड़े उठाकर देख लो कि 2019 में
हमारे कितने जवान शहीद हुए हैं। सरकार क्यों नहीं बताती कि कितने जवान शहीद हुए हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार बताएं कि कितने नौजवानों को नौकरियां दी
गईं है। आज जीएसटी और नोटबन्दी ने व्यापारियों की कमर तोड़ दी है। युवाओं के लिए नौकरियां
नहीं है। लोग हम से कहते हैं कि आपको विकास के नाम पर वोट नहीं मिलते हैं, लेकिन हम
कहते हैं कि जनता को एक बार झूठे सपने दिखाकर पागल बनाया जा सकता है दो बार नहीं।