Tuesday , April 23 2024
Breaking News

सत्रहवीं लोकसभा के लिए पहले चरण में शाम पांच बजे तक औसत 60 फीसद हुआ मतदान

Share this

नई दिल्ली! चुनाव आयोग ने शाम पांच बजे तक के आंकड़े जारी किए हैं, जिसके मुताबिक बिहार में 50.26 फीसद, तेलंगाना में 60.57 फीसद, मेघालय में 62 फीसद, उत्तर प्रदेश में 59.77 फीसद, मणिपुर में 78.20 फीसद, लक्षद्वीप में 65.9 फीसद और असम में 68 फीसद मतदान हुआ है. अभी चुनाव आयोग की ओर से फाइनल आंकड़े आने बाकी है.

गौरतलब है गुरुवार को 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों के लिए मतदान किया गया. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना समेत 10 राज्य ऐसे हैं जहां पहले चरण में ही मतदान खत्म हो जाएगा. ये राज्य हैं अरुणाचल, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम, तेलंगाना, उत्तराखंड और लक्षदीप. 91 लोकसभा सीटों पर कुल 1279 प्रत्याशी मैदान में हैं. इस बार लोकसभा चुनाव कुल 7 चरणों में संपन्न होंगे और परिणाम 23 मई को घोषित किए जाएंगे.

उत्तर प्रदेश में मतदान प्रतिशत

मेरठ में 5 बजे तक 60.05 प्रतिशत

बिजनौर में 5 बजे तक 60.38 प्रतिशत

सहारनपुर में 5 बजे तक 62 प्रतिशत मतदान

मुज़फ्फरनगर में 5 बजे तक 62.27 प्रतिशत

बागपत में 5 बजे तक 60 प्रतिशत

कैराना में 5 बजे तक 60.34 प्रतिशत

Share this
Translate »