Tuesday , April 23 2024
Breaking News

लोकसभा चुनाव: उत्‍तर प्रदेश में शाम 6 बजे तक 63 .69% फीसदी मतदान

Share this

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर गुरूवार शाम छह बजे तक 63.69 फीसदी औसत मतदान हुआ है । वर्ष 2014 में इन सीटों पर 65.76 प्रतिशत मतदान हुआ था ।

वैसे मुख्य चुनाव अधिकारी का मानना है कि अभी दो से तीन प्रतिशत मतदान बढ. सकता है क्योंकि कुछ लोकसभा क्षेत्रों के कुछ मतदान केंद्रो के बाहर शाम छह बजे के बाद भी मतदाताओं की लाइनें थीं ।

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू ने गुरूवार शाम को मतदान समाप्त होने के बाद पत्रकार वार्ता में बताया कि शामली में एक जगह मामूली सी घटना को छोड़कर सभी जगह मतदान पूरी तरह से शांत रहा और कही से कोई अप्रिय घटना की खबर नही आयी है । उन्होंने बताया कि अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी मतदान केंद्र से दोबारा मतदान कराने की बात भी सामने नही आयी है । आज उप्र की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया था ।

उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान गड़बड़ी पाये जाने पर 89 बैलट यूनिट, 89 कंट्रोल यूनिट, तथा 428 वीवीपैट बदली गयी । उन्होंने बताया कि शाम छह बजे तक 70.68 प्रतिशत मतदान सहारनपुर में हुआ जबकि गाजियाबाद में 57.60 प्रतिशत,मुजफ्फरनगर में 66.66 प्रतिशत, बिजनौर में 65.40 प्रतिशत, कैराना में 62.10 प्रतिशत, मेरठ में 63.00 प्रतिशत,गौतमबुद्ध नगर में 60.10 प्रतिशत तथा बागपत में 63.90 प्रतिशत मतदान हुआ ।

उन्होंने बताया कि मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्वक और निष्पक्ष रहा । शामली जिले के रसूलपुर गुजरा के बूथ नंबर 170 और 171 पर कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा बिना मतदाता पहचान पत्र के मतदान करने की कोशिश की गयी जिसे सुरक्षा बलों ने रोका । लेकिन जब मामला बिगड़ने लगा तो सुरक्षा बलो ने हवा में गोलियां चलाई । इस कारण करीब आधा घंटे तक मतदान रूका रहा । बाद में वरिष्ठ अधिकारियों के वहां पहुंचने के बाद मतदान शुरू हुआ और शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ ।

पत्रकार वार्ता मे मौजूद आईजी कानून व्यवस्था प्रवीण कुमार ने बताया कि शामली में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है तथा उनकी तलाश की जा रही है ।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुए मतदान में प्रारंभ से ही लोगों का जोशो-खरोश देखने को मिल रहा है । मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है । पहले चरण के लिए कुल 6716 मतदान केंद्र बनाए गए थे।

पहले चरण के चुनाव में केंद्रीय मंत्री जनरल वी के सिंह (गाजियाबाद) तथा महेश शर्मा (गौतम बुद्ध नगर) के साथ साथ रालोद प्रमुख अजित सिंह (मुजफ्फरनगर) और उनके बेटे जयंत चौधरी (बागपत) समेत कई दिग्गजों की राजनीतिक किस्मत दांव पर लगी है।

Share this
Translate »